ट्रिपल एस ओ न्यूज़ , बीकानेर। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने विभिन्न राज्यों के जिला कलेक्टरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीधी बात की। इसमें राजस्थान की ओर से बीकानेर जिला के जिला कलेक्टर नमित मेहता ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए प्रधानमंत्री जी से संवाद किया। जिला कलेक्टर ने बताया कि कोरोना की चेन तोड़ने के उद्देश्य से प्रतिदिन सैंपलिंग की संख्या बढ़ाई गई है। आमजन को जागरूक करने के लिए एनसीसी , एनएसएस , स्काउट गाइड सहित विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग से कैंप चलाए जा रहे हैं। अस्पताल की सुविधा में लगातार इजाफा किया गया। यहां से बेड की क्षमता 350 से बढ़ाकर 1000 की गई। इसमें हाई फॉलो ऑक्सीजन के 600 बेड विकसित किए गए। कोविड अस्पताल में मरीजों के लिए इंदिरा रसोई के माध्यम से। निशुल्क भोजन व्यवस्था उपलब्ध कराए गया। अन्य बीमारियों के इलाज के लिए ब्लॉक स्तर पर ओपीटी वैन प्रारंभ की गई। राज्य सरकार के द्वारा जिले में आवश्यकता के अनुरूप ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जा रही है। प्रत्येक ब्लॉक मुख्यालय पर कोविड केयर सेंटर बनाए गए। इसमें 25 से 30 बेड की व्यवस्था ऑक्सीजन सहित गई है। उन्होंने बताया कि कॉविड वैक्सीनेशन के लिए भी जिले में विशेष अभियान चल रहा है। इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत भी मौजूद थे।
![]() |
बीकानेर जिला कलेक्टर नमित मेहता ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए प्रधानमंत्री जी से संवाद किया |