ट्रिपल एस ओ न्यूज़ बीकानेर। ताऊते तूफान को लेकर मौसम विभाग अलर्ट मूड में है। तूफान ने जगह-जगह तांडव मचाना शुरू कर दिया है। इसी को देखते हुए बीकानेर के जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरुण प्रकाश शर्मा ने बताया कि अस्पताल में जनरेट की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। पीबीएम तथा जिला अस्पताल के अधीक्षक के अलावा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सभी सरकारी अस्पतालों में इसकी मॉनिटरिंग करेंगे।
विद्युत निगम के अधिकारियों को भी अगले 2 दिन एक्टिव मूड में रहने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा उच्च क्षमता वाले जनरेटर सेट रिजर्व रखे गए हैं। शर्मा ने बताया कि मरीजों की ऑक्सीजन सप्लाई बाधित ना हो इस को ध्यान में रखते हुए वाहनों में ऑक्सीजन गैस के भरे हुए सिलेंडर तैयार रखे गए हैं। सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता को निर्देशित किया गया है कि आंधी या बरसात के कारण मुख्य मार्गों के पेड़ टूटते हैं तो उन्हें तत्काल हटाया जाए जिससे आवागमन बाधित ना हो।
आर्मी बीएसएफ और सिविल डिफेंस समन्वय स्थापित किया गया है। उपखंड अधिकारियों को भी अपने अपने क्षेत्र में नजर रखने तथा आपदा प्रबंधन की टीम को एक्टिव रखने के निर्देश भी दिए गए हैं। आमजन को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो इसके लिए जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। जिसका दूरभाष नंबर 0151-2226031 है। तथा प्रशासन ने आमजन से आग्रह किया है कि अगले 2 दिन घरों से बाहर ना निकले। 19 मई तक प्रदेश के कई जिलों में सर्वाधिक असर रहेगा।
ताऊते तूफान को लेकर बीकानेर के जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली |