ट्रिपल एस ओ न्यूज़ , डूंगरगढ़। डूंगरगढ़ तहसील के सांवतसर गांव में पशु चिकित्सक होने के बाद भी बंद पड़ा है। बड़ी बात यह भी है कि पशु डॉक्टर आशीष तंवर लंबे समय से वहां पर पोस्टेड है। वह गांव में नहीं आते और ना ही पशुओं को दवाई मिलती है। इसलिए गांव की गौशाला में बीमार पशुओं की कोई देखरेख नहीं करता है। डाक्टर व दवाई के अभाव में पशु तड़प- तड़प के मर जाते हैं। आसपास के क्षेत्र से घायल वन्यजीव को भी लाया जाता है , लेकिन डॉक्टर साहब तो नदारद रहते हैं। वन्य जीव संरक्षण के अध्यक्ष मोखम रामजी धारणिया ने बताया कि डॉ आशीष तंवर को जब भी फोन करते हैं तो वह कहते हैं कि जहां शिकायत करनी है कर दो हम नहीं आएंगे। वन्य जीव संरक्षण ने एक पत्र लिखकर उपनिदेशक पशुपालन विभाग से शिकायत की है कि डॉक्टर आशीष तंवर के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाए और डॉक्टर तंवर को सांवतसर पशु हॉस्पिटल में 24 घंटे सेवा देने के लिए पाबंद किया जाए। ताकि बीमार पशु वह वन्यजीवों का उपचार हो सके।
![]() |
सांवतसर गांव में पशु डॉक्टर होते हुए भी हॉस्पिटल बंद पड़ा है इलाज के अभाव में पशु मर रहे |