ट्रिपल एस ओ न्यूज़ , जयपुर। राज्य सरकार का अहम फैसला पेयजल उपभोक्ताओं को बिलो में बड़ी राहत दी। अप्रैल वं मई 2021 के बिलों का भुगतान स्थगित करने का निर्णय लिया सरकार ने इसके साथ एक यह भी फैसला किया कि अप्रैल मई और जून 2021 में जल उपयोग के विरुद्ध बकाया राशि तय समय पर जमा नहीं होने की स्थिति में किसी भी उपभोक्ता का जल कनेक्शन नहीं काटा जाएगा।जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री सुधांश पंत द्वारा इस संबंध में आदेश जारी किया। आदेश में यह भी है की अघरेलू एवं औद्योगिक उपभोक्ताओं के अप्रैल एवं मई 2021 के स्थगित भुगतान को जुलाई 2021 के बिलों में सम्मिलित किया जाएगा।
![]() |
पेयजल उपभोक्ताओं को बिलो में बड़ी राहत दी |