बज्जू पुलिस ने गोली चलाने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया

ट्रिपल एस ओ न्यूज़ बज्जू।   बज्जू पुलिस ने गोली चलाने वाले मुख्य आरोपी को मानकासार रोही स्थित ढाणी से गिरफ्तार किया।  बज्जू थाना प्रभारी नरेश कुमार ने बताया कि 21 मई को मानकासर की रोही में दो पड़ोसी खेत की सीमा पर लगे शीशम के पेड़ को काटने को लेकर हुआ विवाद।  इस  दौरान आरोपी श्रवण  ने अपने पड़ोसी श्रीराम पर  तीन गोलियां चलाई जिससे श्रीराम घायल हो गया। श्री राम ने बज्जू पुलिस थाने में अपना बयान देकर मामला दर्ज करवाया था।  जिसके बाद पुलिस ने शनिवार देर रात को मुख्य आरोपी श्रवण  कुमार को गिरफ्तार कर लिया और घटना मे इस्तेमाल  लिया गया एक देसी कट्टा व ट्रैक्टर भी बरामद किया।  आरोपी को सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया। 

बज्जू पुलिस ने गोली चलाने वाले मुख्य आरोपी को  गिरफ्तार किया
बज्जू पुलिस ने गोली चलाने वाले मुख्य आरोपी को  गिरफ्तार किया



 

 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.