ट्रिपल एस ओ न्यूज़ , सूरतगढ़। आज भगवान श्री राम के मन्दिर निर्माण को लेकर हर जगह खुशी का माहौल है। वही आज भगवान श्री राम मंदिर निर्माण को लेकर बिश्नोई मंदिर सभा व वृक्ष मित्र सूरतगढ़ इस अवसर पर खुशी मनाई वह वह सभी को दिए देकर शाम को दिए जलाने का प्रण दिया। इतने समय बाद राम मंदिर के निर्माण पर खुशी में शाम को 7:00 बजे के बाद दीपक जलाने का सभी देश वाशियो से आवाह्न किया।
![]() |
बिश्नोई मंदिर सभा व वृक्ष मित्र सूरतगढ़ आज राम मंदिर के निर्माण के अवसर पर खुशी मनाई |