पुलिस निरीक्षक सुशीला विश्नोई की बेटी परी आईएएस बनी

ट्रिपल एस ओ न्यूज़ , अजमेर।  परिवार में बेटियां बेटो से कम नहीं होती है ये साबित कर दिखाया है।  परी विश्नोई का चयन चार अगस्त को आईएएस के पद पर हो गया है। यूपीएससी में सिविल सेवा का जो परिणाम जारी किया है, उसमें परी ने देशभर में 38वां स्थान प्राप्त किया है। परी विश्नोई तीसरी बार की परीक्षा में सफल हुई हैं। दोबार की परीक्षा में सफल नहीं होने के बाद भी परी ने हिम्मत नहीं हारी। परी की माँ सुशीला ने बताया कि उन्होंने हमेशा अपने दोनों बेटियों की हौंसला अफजाई की। वर्ष 1999 में उपनिरीक्षक के पद पर भर्ती होने के बाद सुशीला ने सारा ध्यान दोनों बेटियों की पढ़ाई लिखाई पर लगाया। सुशीला ने जो मेहनत की उसी का परिणाम है कि उनकी बेटी आईएएस बनी हैं। आईएएस में चयन होने के बाद परी ने भी अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता को दिया है। परी का कहना रहा कि पिता ने वकालत का काम छोड़ कर दिल्ली में साथ रहना मंजूर किया। भले ही उनकी माता पुलिस की नौकरी में व्यस्त रही, लेकिन हम दोनों बेटियों को लेकर हमेशा चिंतित रही। माता-पिता ने जो त्याग किया, उसी का परिणाम है कि आज मैं आईएएस बन पाई हू । 
 पुलिस निरीक्षक सुशीला विश्नोई की बेटी परी आईएएस बनी
 पुलिस निरीक्षक सुशीला विश्नोई की बेटी परी आईएएस बनी


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.