ट्रिपल एस ओ न्यूज़ , जोधपुर। जोधपुर जिले में पाकिस्तान से आये हुवे हिन्दू शरणार्थी परिवार के 11 सदस्य रविवार सुबह खेत में मर्त पाये गये। इस मौत को लेकर शुरुवाती जांच में जानकारी सामने आयी उसमे आशंका जताई जा रही है की 38 साल की लक्ष्मी ने सब को जहर देके मार डाला। पुलिस को शव के पास से जहर की सीसी व इंजेक्शन मिले। शुरुवाती जांच में पुलिस ने पाया की मरने वाले सभी लोगो को चूहे मारने वाली दवा का इंजेक्शन दिया गया है। लक्ष्मी पर पुलिस इस लिए शक कर रही है की क्योकि लक्ष्मी इंजेक्शन देना जानती है। वही शक की वजह यह भी है की 10 सदस्यों के हाथ पर इंजेक्शन लगे हुवे है और लक्ष्मी के पैर पर इंजेक्शन लगा हुवा मिला। जानकारी में आया है की 38 साल की लक्ष्मी की शादी जोधपुर में हुवी थी लेकिन वह ससुराल नहीं जाती थी।
![]() |
खुल गया 11 लोगों के हत्या का राज |