ट्रिपल एस ओ न्यूज़ , बीकानेर। बीकानेर में कोरोना का कहर जारी है अभी तक फिर मिले 47 कोरोना पॉजिटिव। इन क्षेत्रों से हैं मिले है कोरोना पॉजिटिव रिको करणीनगर, फड़ बाजार, एसडीपी स्कूल के पास, बारह गुवाड़ क्षेत्र, छह पॉजीटिव श्रीडूंगरगढ़ कस्बे से, सिंगिया चौक क्षेत्र, शीतला गेट क्षेत्र, भादाणी पिरौल, आचार्यों का चौक, लखोटिया चौक, साले की होली, लालगढ़, इन्द्रा कॉलोनी, जस्सूसर गेट क्षेत्र, सोनगिरी कुआं, स्वामियों का मोहल्ला, जेल रोड, रानी बाजार, कर्जनियों का मोहल्ला, पवनपुरी क्षेत्र से है।
![]() |
अभी तक बीकानेर में 47 कोरोना पॉजीटिव मिले |