ट्रिपल एस ओ न्यूज़ , पाली। पाली जिले के बाली उपखण्ड के दुदनी के पास आज एक भीषण सड़क हादसा हो गय। यहां दो बाइकें आमने-सामने भिड़ गईं, जिससे मौके पर
ही चार लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, राजस्थान के पाली में बाली उपखण्ड के दुदनी के पास
आमने-सामने से आ रही दो बाइकों में टक्कर हो गई. दोनों ही बाइकों पर
तीन-तीन लोग सवार थे। टक्कर इतनी ज्यादा तेज थी कि दोनों गाड़ियों के
परखच्चे उड़ गए।
![]() |
पाली में दर्दनाक हादसा चार लोगों की मौत |