ज्वैलरी शो रूम में लूटपाट का प्रयास करने वाला युवक चढा पुलिस के हत्थे

ट्रिपल एस ओ न्यूज़ :- बीकानेर। कोतवाली इलाके में बुधवार को दिन दहाड़े ज्वैलरी शो रूम में चोरी का प्रयास करने वाला मुलजिम पुलिस के हत्थे चढ गया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्त में आया आरोपी भरत सोनी कोतवाली इलाके का ही रहने वाला है। जो नशेबाजी ग्रस्त से है। बुधवार को वारदात के वक्त भी आरोपी नशे की हालात में था,अपनी दुकान से बाईक पर निकलते समय इसकी नजर ज्वैँलरी शो रूम के शो केस में रखे चमचमाते हार पड़ी तो नियत डोल गई और अपनी दुकान से हथोड़ी लेकर शो केस तोड़ कर सोने का हार उड़ाने के लिये पहुंच गया। इस दरम्यान आस-पास मौजूद लोगों ने उसे देख लिया और ललकार तो वह मौके पर बाईक छोड़ गया। वारदात की सीसीटीवी फुटैज में आरोपी के हाथ में नजर आ रही पिस्तोल नहीं है बल्कि पिस्तोल की डिजायन का लाईटर है जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस के अनुसार आरोपी भरत सोनी का कोई अपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। कोतवाली एसएचओं नवनीत ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर उसका कोविड-19  टेस्ट करवा कर  न्यायालय में पेश किया जायेगा। 
ज्वैलरी शो रूम में लूटपाट का प्रयास करने वाला युवक  चढा पुलिस के हत्थे
ज्वैलरी शो रूम में लूटपाट का प्रयास करने वाला युवक  चढा पुलिस के हत्थे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.