बीकानेर में मिला डेयरी संचालक कोरोना पॉजिटिव

ट्रिपल एस ओ न्यूज़ :- बीकानेर। बीकानेर के सिविल लाइंस में  डेयरी संचालक कोरोना पॉजिटिव  आने से प्रशासनिक हल्के में हड़कम्प मच गया है। इस क्षेत्र में जिला कलक्टर सहित सभी बड़े अधिकारियों के आवास बने हुए है। मिली  जानकारी के अनुसार वृद्धजन भ्रमण पथ के सामने बनी शान्ति विला एर्पाटमेंट के प्रथम तला के 1बी मे रहने वाले 32 वर्षीय विश्वजीत सिंह कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं। 
 बीकानेर में मिला  डेयरी संचालक कोरोना पॉजिटिव
डेयरी संचालक कोरोना पॉजिटिव

          बताया जाता है कि इनका वल्लभ गार्डन क्षेत्र में डेयरी का व्यवसाय है तथा अभी दो दिनों से बुखार आ रहा था। प्राप्त जानकारी के अनुसार परिवार की ट्रैवल  हिस्ट्री में अभी कुछ ही दिन पहले जयपुर में ससुराल से आने की बात सामने आयी है।
           इनकी रिपोर्ट पाॅजिटिव आते ही चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम शान्ति विला पहुंच गई तथा सभी परिजनों को एवं बिल्डिंग के चैकीदार परिवार को जांच के लिए लेकर गए हैं।  माहेश्वरी धर्मशाला में क्वारेंटाइन किया गया है।  पूरे एरिया को निषेधाज्ञा में लिया गया है।
https://www.sssonews.com/

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.