![]() |
परिवार के चार लोगों के साथ अपहरण कर मारपीट |
ट्रिपल एस ओ न्यूज़ :-बीकानेर जिले के पूगल में एक ही
परिवार के चार
लोगों के साथ
अपहरण कर मारपीट
करने का मामला
दर्ज हुआ है।मिली
जानकारी के अनुसार
पूगल के 2 बीएलडी
में सड़क किनारे
रखे चाय के
खोखे के विवाद
के चलते एक
परिवार की दो
महिलाओं सहित चार
जनों का अपहरण
कर मारपीट की
गई। पीडि़तों ने
बताया कि दर्जन
भर लोग देर
रात घर पर
आएं और मां,पिता-पुत्र
व बेटी के
साथ मारपीट की।
इस दौरान दो
महिलाओं के साथ
भी मारपीट करी। इस मारपीट
में चार जने
घायल हुए है। अस्पताल में
भर्ती करवाया गया
है।परिवार
का आरोप है
कि पुलिस आरोपियों
के साथ मिली
हुई है।