ट्रिपल एस ओ न्यूज़ ,बीकानेर। उदयरासर बाइपास मोदी डेयरी के पास रविवार दोपहर
को पिकअप गाड़ी पलट गई, जिससे उसमें सवार करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए।
हादसे की सूचना मिलने पर गंगाशहर व जेएनवीसी पुलिस मौके पर पहुंची। जानकारी
के अनुसार पिकअप गाड़ी उदयरासर बाइपास से नोखा की तरफ आ रही थी। तभी मोदी
डेयरी के पास सड़क पर अचानक गाय आने से पिकअप गाडी अनियंत्रित होकर पलटा खा
गई, जिससे पिकअप में सवार करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए।
![]() |
पिकअप गाड़ी ने खाया पलटा,एक दर्जन से ज्यादा घायल |