ट्रिपल एस ओ न्यूज़ ,जयपुर। रविवार
को पेट्रोल के दाम 66 पैसे चढ़कर 82.85 रुपए और डीजल के भाव 63 पैसे की
तेजी के साथ 75.10 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गए। ये बढ़त्तरी पिछले आठ
दिनों से ही हो रही है, इससे पहले कीमतें स्थिर बनी हुई थी। शनिवार को
जयपुर में पेट्रोल की कीमत 62 पैसे और डीजल की कीमत 57 पैसे प्रति लीटर हो
गई थी। आठ दिनों में पेट्रोल के दाम 4.83 रुपए और डीजल के दाम 4.59 रुपए
बढ़ गए है। अब कीमत में दैनिक बदलाव की प्रक्रिया दोबारा शुरू कर दी गई है।
सरकारी तेल कंपनियों ने ईंधन की कीमतों में किए जाने वाले रोजाना बदलाव को
दोबारा शुरू कर दिया। 70 फीसदी हिस्सा एक्साइज ड्यूटी और वैट पेट्रोल पंप
कीमत का 70 फीसदी हिस्सा तो केवल एक्साइज ड्यूटी और वैट के रूप में है। यह
विश्व में सबसे ज्यादा लगने वाला टैक्स है। महानगरों में पेट्रोल का औसत
मूल्य 72 रुपए प्रति लीटर है। बेस प्राइस 18 रुपए प्रति लीटर है, एक्साइज
ड्यूटी करीब 33 रुपए है और वैल्यू ऐडड टैक्स 16 रुपए प्रति लीटर है। 7 जून
से लगातार बढ़ रही कीमत कोरोना संक्रमण सामने आने और लॉकडाउन के कारण
सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने 16 मार्च से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में
रोजाना आधार पर होने वाले बदलाव को बंद कर दिया था। 7 जून को कंपनियों ने
पहली बार देश में एक साथ पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की थी।
![]() |
पेट्रोल-डीजल की कीमतें 8वें दिन भी बढ़ी |