ट्रिपल एस ओ न्यूज़ ,जयपुर। गुलाबी नगरी में मौसम हुआ खुशनुमा, बारिश के साथ तापमान गिरा दूसरी तरफ जयपुर की सियासत का पारा लगातार बढ़ने का दौर जारी, राज्यसभा चुनाव तैयारियों के साथ इन्द्रदेव मेहरबान, जयपुर में हो रही बारिश, गर्मी से मिल रही निवासियों को निजात, दोनों दल दिखा रहा सक्रियता, दोनों दलों की बैठको दौर जारी।
![]() |
गुलाबी नगरी में मौसम हुआ खुशनुमा, बारिश के साथ तापमान गिरा |