ट्रिपल एस ओ न्यूज़ ,बीकानेर। नोखा तहसील में शनिवार को मानवता को
शर्मसार करने वाली घटना सामने आई। जानकारी के अनुसार नोखा में रहने वाले एक
बच्चे से हाथ से दूध गिर गया। जब दूध गिर गया तो
बच्चे की दादी को गुस्सा इतना आया कि उन्होंने पोते को लाठियों से
बेहरमी से पीटा कि उसके शरीर में जगह- जगह निशान पड़ गये। मार खाने के
बाद बच्चा डर के मारे घर निकल गया और बच्चे ने पूरी रात नोखा की सब्जी मंडी में अकेले गुजारी। जब सुबह
सब्जी मंडी में लोग आए और बच्चे से पूछा कि ये क्या कर रहे हो तो बच्चे ने
रोते हुए अपनी आपबीती बताई तो लोगों का दिल पसीज गया कि कोई अपने बच्चे को
इतने बुरी तरह पीटता क्या है। लोगों ने तुरंत इसकी जानकारी नोखा पुलिस को
दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्चे को अपने कब्जे में लेकर उसका मेडिकल
करवाया जहां बताया जा रहा है बच्चे के दोनों हाथों में व कमर में चोटों के
निशान है।
![]() |
दादी ने बेहरमी से पीटा अपने पोते को |