ट्रिपल एस ओ न्यूज़ , जयपुर। 14 दिन भी पेट्रोल, डीजल कीमतों में जबरदस्त उछाल देखा गया। पेट्रोल 14 दिन में 8.14 रुपए महंगा हो आज 85.94 रुपए पर पहुंचा। डीज़ल भी 8.13 रुपए चढ़कर 78.53 रुपए के स्तर पर पहुंच गया। लॉकडाउन में 2 बार राज्य सरकार भी बढ़ा चुकी है वैट को।
![]() |
14 दिन भी पेट्रोल, डीजल कीमतों में जबरदस्त उछाल |