कोरोना जागरूगता अभियान कल से

ट्रिपल एस ओ न्यूज़ ,बीकानेर। आमजन को जागरूक करने के लिए कोरोना के प्रति 21 से 30 जून तक प्रदेशव्यापी जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।  राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि 22 जून को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा इस अभियान का डिजिटल लॉन्च किया जाएगा।  जिलों के प्रभारी मंत्री और सचिव भी जिला मुख्यालयों पर मौजूद रहकर अभियान में शामिल होंगे।  वहीं, कोरोना महामारी से लडऩे के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संवेदनशीलता दिखाते राजस्थान के निजी अस्पतालों में कोरोना के इलाज के बिल को नियंत्रित करने का निर्णय लिया है।  प्रदेश में निजी लैब कोरोना टेस्ट के लिए 2200 रुपये प्रति जांच तथा अस्पताल कोरोना के इलाज के लिए भर्ती मरीजों के लिए सामान्य बेड का किराया 2000 रुपये प्रतिदिन और वेन्टीलेटर सहित आईसीयू बेड का 4000 रुपये प्रतिदिन से अधिक चार्ज नहीं ले सकेंगे। इस व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए चिकित्सा विभाग के अधिकारी भी निजी अस्पतालों का निरीक्षण करेंगे जिसके निर्देश ष्टरू स्तर पर जारी किये जा चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी अधिनियम सहित अन्य प्रावधानों के तहत मरीजों से अधिक पैसा वसूलने वाले अस्पताल या लैब के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी। 
कोरोना जागरूगता अभियान कल से
कोरोना जागरूगता अभियान कल से

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.