ट्रिपल एस ओ न्यूज़ :- लखनऊ।उत्तर प्रदेश के 18 जिलों में रविवार को आंधी और बारिश सम्भावना है । शनिवार को भी राज्य के कई इलाकों में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की घटनाएं हुई थीं। इससे 20 लोगों की जान गई। कई जगहों पर पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए।यातायात भी प्रभावित हुआ। आगरा में 124 किमी की रफ्तार से आए बवंडर ने न केवल ताजमहल बल्कि सिकंदरा, एत्माद्दौला, मेहताब बाग समेत कई स्मारकों को काफी नुकसान पहुंचाया।
![]() |
उत्तर प्रदेश में मौसम बदला |