ट्रिपल एस ओ न्यूज़ :- बीकानेर। गर्मी के बढ़ते ही पिने की पानी की समस्या हर जगह शुरू हो गयी है। पानी की किलत के चलते बीकानेर में पेयजल समस्या को लेकर नत्थूसर गेट स्थित एईएन ऑफिस पर विरोध प्रदर्शन किया व पानी की टंकी की सीढ़ियों पर चढ़कर क्षेत्रवासी की नारेबाजी। गत 7 दिनों से पेयजल समस्या से परेशान है क्षेत्रवासी।
![]() |
बीकानेर में पेयजल समस्या को लेकर विरोध प्रदर्शन |