ट्रिपल एस ओ न्यूज़ :- बीकानेर में कोरोना संक्रमितों का
आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है।इनमे मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता ही जा रहा है । अभी
कोरोना से संक्रमित एक रोगी की ओर मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि
चौखूंटी क्षेत्र में दोपहर आई संक्रमित की मौत हो गई है। अब तक बीकानेर में
कोरोना से यह सातवीं मौत है। इससे पहले तीन बीकानेर संक्रमितों और तीन
नागौर से रैफर होकर आए संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
![]() |
कोरोना संक्रमितों से बीकानेर में हुई सातवीं मौत |