ट्रिपल एस ओ न्यूज़ :- जयपुर। जयपुर में आज बिजली बिलों को लेकर CM अशोक गहलोत ने लिया बड़ा फैसला। बिजली बिलों के भुगतान में अब 30 जून तक राहत । किसानों, उद्योगों और घरेलू उपभोक्ताओं को इस से मिली राहत । बिल भुगतान पर जारी रहेगी 5 फीसदी छूट। यह फैसला लॉक डाउन की अवधि में इजाफे को देखते हुए लिया गया है।
![]() |
बिजली बिलों को लेकर CM अशोक गहलोत का बड़ा फैसला |