ट्रिपल एस ओ न्यूज़ :- बीकानेर। लॉक डाउन के चलते इस बार नहीं होगी ईदगाह में ईद-उल-फितर की नमाज । शहर काजी मुस्ताक अहमद ने बीकानेर के मुस्लिम समाज से अपील की है । माहे रमजान के बाद आने वाली ईद उल फितर की नमाज इस बार ईदगाह में नहीं पढ़ी जाएगी। शहर काजी मुस्ताक अहमद ने बताया कि कोरोनावायरस की महामारी के कारण पूरी दुनिया में कोहराम मचा हुआ है । इसलिए इस बीमारी को देखते हुए ईदगाह की वजह घरों में ही इबादत की जाएगी । ईदगाह कमेटी के संरक्षक हाफिज फरमान अली ने बताया कि जब से लॉक डाउन लगा है और प्रशासन ने कहीं भी इकट्ठे होकर कोई धार्मिक कार्यक्रम नहीं करने की सलाह दी थी उसी बात को ध्यान में रखते हुए सभी मुस्लिम समाज के लोग पूरे रमजान के महीने में घरों में बैठकर ही इबादत की थी। और इसी तरह ईद-उल-फितर की नमाज में चार नवफिल पढ़ने के बाद इस बीमारी से छुटकारा पाने के लिए अल्लाह से दुआ की जाएगी। देश भर में इंसान पर आने वाली इस मुसीबत से और इस बीमारी से छुटकारा मिले इसके लिए दुआ की जाएगी।
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.