नई दिल्ली। सभी एयरपोर्ट से घरेलू उड़ान 25 मई की मध्य रात्रि से शुरू हो जाएगी । देश में COVID-19 से खिलाफ जारी जंग को देखते हुए कंद्रीय नागर विमानन मंत्रालय ने फिलहाल एक तिहाई क्षमता से साथ विमानों का परिचालन शुरू करने का फैसला लिया है। विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी का कहना है कि बदलते समय के साथ फ्लाइट ऑपरेशन को भी बढ़ाया जाएगा। लिहाजा, मंत्रालय ने अगले तीन महीनों के लिए अधिकतम और न्यूनतम कैप लगा दिया है। अब एयरलाइंस मंत्रालय द्वारा निर्धारित अधिकतम किराए से अधिक किराया यात्रियों से नहीं वसूल सकेंगी। वहीं, मंत्रालय के घोषणा के बाद सभी एयरलाइंस ने 25 मई की मध्य रात्रि से टिकटों की बुकिंग शुरू कर दी है।
औसत किराए पर बेचनी होंगी 40 फीसदी सीट-
औसत किराए पर बेचनी होंगी 40 फीसदी सीट-
लिहाजा, मंत्रालय ने तय किया है कि एयरलाइंस विमान के क्षमता की 40 फीसदी सीटें औसत किराये से कम में ही बिक्री करेंगी। बाकी बची 60 फीसदी सीट की बिक्री हायर बकेट्स के जरएि की जा सकेगी।
2000 से 6000 रुपए के बीच होगा इन चार शहरों का किराया-
मंत्रालय ने पहले ब्लॉक में कुल 46 एयरपोर्ट सेक्टर को शामिल किया है। जिसमें, दिल्ली से चंडीगढ़ देहरादून, जयपुर और शिमला के लिए चार उड़ाने शामिल की गई हैं। मंत्रालय ने इन चार शहरों के लिए न्यूनतम किराया 2000 रुपए और अधिकतम किराया 6000 रुपए निर्धारित किया है।
2500 से 7500 रुपए के बीच होगा इन 6 शहरों का किराया-
मंत्रालय ने दूसरे ब्लॉक में कुल 83 एयरपोर्ट सेक्टर को शामिल किया है। जिसमें, दिल्ली से भोपाल, लखनऊ, जम्मू, लेह, लुधियाना और श्रीनगर 6 उड़ानें शामिल की गई हैं। मंत्रालय ने इन 6 शहरों के लिए न्यूनतम किराया 2500 रुपए और अधिकतम किराया 7500 रुपए निर्धारित किया है।
3000 से 9000 रुपए के बीच होगा इन 7 शहरों का किराया-
मंत्रालय ने तीसरे ब्लॉक में कुल 87 एयरपोर्ट सेक्टर को शामिल किया है। जिसमें, दिल्ली से अहमदाबाद, डिबरूगढ़, इंदौर, नागपुर, पटना, रायपुर और रांची के लिए 7 उड़ानें शामिल की गई हैं। मंत्रालय ने इन 7 शहरों के लिए न्यूनतम किराया 3000 रुपए और अधिकतम किराया 9000 रुपए निर्धारित किया है।
3500 से 10,000 रुपए के बीच होगा इन 6 शहरों का किराया-
मंत्रालय ने चौथे ब्लॉक में कुल 70 एयरपोर्ट सेक्टर को शामिल किया है। जिसमें, दिल्ली से भुवनेश्वर, हैदराबाद, कोलकाता, पुणे, मुंबई और विजाग के लिए 6 उड़ानें शामिल की गई हैं. मंत्रालय ने इन 6 शहरों के लिए न्यूनतम किराया 3500 रुपए और अधिकतम किराया 10000 रुपए निर्धारित किया है।
4500 से 13,000 रुपए के बीच होगा इन 5 शहरों का किराया-
मंत्रालय ने पांचवें ब्लॉक में कुल 60 एयरपोर्ट सेक्टर को शामिल किया है. जिसमें, दिल्ली से अगरतला, बैंगलूरू, चेन्नई, गोवा और गुवहाटी के लिए 5 उड़ानें शामिल की गई हैं. मंत्रालय ने इन 5 शहरों के लिए न्यूनतम किराया 4500 रुपए और अधिकतम किराया 13000 रुपए निर्धारित किया है.
5500 से 15,700 रुपए के बीच होगा इन 4 शहरों का किराया-
मंत्रालय ने 6वें ब्लॉक में कुल 32 एयरपोर्ट सेक्टर को शामिल किया है। जिसमें, दिल्ली से कालीकट, कोची इंफाल और मैंगलोर के लिए 4 उड़ानें शामिल की गई हैं। मंत्रालय ने इन 4 शहरों के लिए न्यूनतम किराया 5500 रुपए और अधिकतम किराया 15,700 रुपए निर्धारित किया है।
6500 से 18,600 रुपए के बीच होगा इन 2 शहरों का किराया-
मंत्रालय ने 7वें ब्लॉक में कुल 6 एयरपोर्ट सेक्टर को शामिल किया है। जिसमें, दिल्ली से कोयंबटूर और त्रिवेंद्रम के लिए 2 उड़ानें शामिल की गई हैं। मंत्रालय ने इन 2 शहरों के लिए न्यूनतम किराया 6500 रुपए और अधिकतम किराया 18,600 रुपए निर्धारित किया है।