ट्रिपल एस ओ न्यूज़ :- बीकानेर से बड़ी खबर आ रही है , 5 कोराना पॉजिटिव मिले केस मिले एक साथ ,CMHO डॉ बी एल मीना ने दी जानकारी। एक ही परिवार के पाँच लोग कोरोंना की चपेट में आये ,मृतक 55 वर्षीय कोरोंना मरीज़ के परिवार के पाँच सदस्य में हुआ कोरोंना। चार पुरुष ओर एक महिला शामिल CMHO डाक्टर बीएल मीणा ने बताया की सुनारों के मौहल्ले में जिस व्यक्ति को कोरोना पॉजीटिव हुआ था और मौत हो गयी , उसी व्यक्ति के परिवार के पांच लोगों को शनिवार देर रात आई रिपोर्ट में कोरोना का संक्रमण हुआ है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बी.एल.मीणा ने बताया कि उसी व्यक्ति के दो बेटे, एक बहू, एक दामाद और एक छोटे बच्चे को संक्रमण हुआ है। अब तक बीकानेर में 47 लोगों को कोरोना संक्रमण हो चुका है, जिस में से 37 मरीज ठीक होक घर जा चुके है , और तीन की मौत हो चुकी है।
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.