ट्रिपल एस ओ न्यूज, बीकानेर। विजय दिवस के अवसर पर जिला सैनिक कल्याण कार्यालय, बीकानेर द्वारा जिला सैनिक कल्याण अधिकारी के नेतृत्व में आज करणी सिंह स्टेडियम से वार मेमोरियल तक ‘फिट इंडिया’ साइकिल रैली का भव्य आयोजन किया गया।
![]() |
| विजय दिवस के उपलक्ष्य में ‘फिट इंडिया’ साइकिल रैली का भव्य आयोजन |
इस अवसर पर बीकानेर के माननीय सांसद एवं भारत सरकार के कानून मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल ने स्वयं साइकिल चलाकर करणी सिंह स्टेडियम से वार मेमोरियल तक रैली का नेतृत्व किया तथा आयोजन को गरिमा प्रदान की। माननीय मंत्री महोदय ने सैनिकों एवं उनके आश्रितों को संबोधित करते हुए विजय दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं और फिटनेस व अनुशासन के महत्व पर प्रकाश डाला।
![]() |
| विजय दिवस के उपलक्ष्य में ‘फिट इंडिया’ साइकिल रैली का भव्य आयोजन |
रैली में एयर वाइस मार्शल महावीर सिंह शेखावत, भाजपा के देवी सिंह, कर्नल शर्मा, ब्रिगेडियर वर्मा, राधिका पटेल, प्रभु सिंह शेखावत, सार्जेंट ओंकार सिंह भाटी, अखिलेश प्रताप सिंह सहित बड़ी संख्या में सेना के अधिकारी, जवान एवं उनके परिजन उपस्थित रहे।
आयोजन के समापन पर कृतज्ञता भाव के साथ कार्यक्रम का विसर्जन किया गया। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल यश राठौड़ ने माननीय मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल का आभार व्यक्त करते हुए उनके द्वारा समय निकालकर कार्यक्रम को सम्मानित करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही आयोजन में उपस्थित सभी सैनिकों एवं सैनिक परिवारों के प्रति भी आभार प्रकट किया गया।


