डंडी राजस्व गांव गठन के विरोध में मोखां गांव के ग्रामीणों का तहसील कार्यालय पर प्रदर्शन

ट्रिपल एस ओ न्यूज, कोलायत। डंडी राजस्व गांव के नवगठन को लेकर मोखां गांव में गहरा रोष देखने को मिला। इसी को लेकर आज मोखां गांव के सैकड़ों ग्रामीण कोलायत तहसील कार्यालय पहुंचे और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।

डंडी राजस्व गांव गठन के विरोध में मोखां गांव के ग्रामीणों का तहसील कार्यालय पर प्रदर्शन
डंडी राजस्व गांव गठन के विरोध में मोखां गांव के ग्रामीणों का तहसील कार्यालय पर प्रदर्शन


मोखां न्याय मंच के अध्यक्ष रामरतन पंवार ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि डंडी गांव के गठन में नियमों को ताक पर रखा गया है। उन्होंने बताया कि झझू की राजस्व भूमि को अनुचित रूप से शामिल किया गया, जबकि मोखां गांव की वास्तविक जनसंख्या को गलत तरीके से दर्शाकर प्रस्ताव को आगे बढ़ाया गया, जो पूरी प्रक्रिया को संदेह के घेरे में डालता है।

ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह का फैसला न केवल मोखां गांव के हितों के खिलाफ है, बल्कि इससे भविष्य में गंभीर प्रशासनिक और सामाजिक विवाद उत्पन्न हो सकते हैं। प्रदर्शन में मोहनलाल सुथार, बृजाराम बंधड़ा, अमोलखराम, संतुदास साध, रामधन सियाग, प्रेमाराम सियाग, मोहनदान चारण, उदाराम राणा, दुलाराम लोहार, धर्माराम नाई, भंवरलाल कड़ेला, श्यामदास रामावत, रामकिशन सियाग सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।

ग्रामीणों ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि डंडी गांव गठन की प्रक्रिया को तुरंत निरस्त कर निष्पक्ष जांच नहीं कराई गई, तो वे मजबूरन उग्र आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.