स्व. गोपाल राम चौधरी की तृतीय पुण्यतिथि पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा, PBM अस्पताल में 50 रेस्ट स्टूल भेंट

ट्रिपल एस ओ न्यूज, बीकानेर। स्वर्गीय गोपाल राम चौधरी की तृतीय पुण्यतिथि पर आज उनकी स्मृति में एक सर्वधर्म प्रार्थना सभा आयोजित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत गायत्री प्रसाद शर्मा द्वारा मंत्रोच्चारण से हुई। इसके पश्चात आता हुसैन ने कुरान की आयतें पढ़कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

स्व. गोपाल राम चौधरी की तृतीय पुण्यतिथि पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा, PBM अस्पताल में 50 रेस्ट स्टूल भेंट
स्व. गोपाल राम चौधरी की तृतीय पुण्यतिथि पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा, PBM अस्पताल में 50 रेस्ट स्टूल भेंट

कार्यक्रम में उपस्थित राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री डॉ. बुलाकी दास कल्ला ने कहा—
“आज हम स्व. गोपाल राम जी के पुण्यस्मरण में एकत्र हुए हैं। किसी प्रियजन को खोने का दर्द कभी नहीं मिटता, परंतु उनकी प्रेरक शिक्षाएँ और आदर्श सदैव हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे।”

भाजपा नेता किशन चौधरी ने श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए कहा—
“गोपाल राम जी का सरल, सहृदय और मददगार स्वभाव उन्हें हमेशा समाज के लिए प्रेरणास्रोत बनाता रहेगा। उन्होंने परिवार ही नहीं, समाज में भी अमिट छाप छोड़ी।”

डॉ. परमेंद्र सिरोही ने बताया कि—
“स्व. गोपाल राम जी सदैव समाजहित के कार्यों में अग्रणी रहे। उनकी स्मृति में PBM अस्पताल में 50 रेस्ट स्टूल भेंट कर उनके सेवा-भाव को आगे बढ़ाने का यह प्रयास अत्यंत सराहनीय है।”

कार्यक्रम में अनेक गणमान्यजन रहे उपस्थित

इस मौके पर विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक, चिकित्सा एवं शिक्षण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। इनमें मुख्य रूप से—

  • पूर्व CMHO डॉ. अबरार

  • प्रदेश कांग्रेस महासचिव गजेंद्र सिंह सांखला

  • भारत कृषक समाज अध्यक्ष गोपाल राम कुकणा

  • PBM नर्सिंग कॉलेज प्रिंसिपल अब्दुल वाहिद

  • ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आनंद सिंह सोडा

  • ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुमित कोचर

  • पूर्व पार्षद हजारी देवड़ा

  • पूर्व नर्सिंग एसोसिएशन अध्यक्ष कुलबीर सियाग

  • किसान नेता भागीरथ खीचड़

  • महिला कांग्रेस अध्यक्ष शांति बेनीवाल

  • डॉ. उदयभान चौधरी

  • जाकिर नागौरी, तोलाराम सियाग, अर्जुन राम कुकणा

  • पूर्व संगठन महामंत्री नितिन वत्स

  • महबूब रंगरेज, जयदीप सिंह जावा, विकी चड्डा

  • रामचंद्र पुरोहित, मूलचंद मारू, उमेश पुरोहित

  • शिव चुरा, गोपी राम बिश्नोई, एजाज पठान

  • मगनलाल पाणिचा, हंसराज बिश्नोई, रुपाराम गोदारा

  • हसन अली नागौरी, शर्मिला पंचारिया (पूर्व महिला अध्यक्ष)

आदि गणमान्यजनों ने पहुँचकर दिवंगत आत्मा के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.