ट्रिपल एस ओ न्यूज। बीकानेर, 14 नवम्बर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (राजस्थान उच्च न्यायालय) के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव और अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्रीमती मांडवी राजवी द्वारा शुक्रवार को मूक बधिर विद्यालय बालिका गृह, नोखा श्रीडूंगरगढ, कोलायत, लूणकरणसर व खाजूवाला में प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई गई। मूक बधिर विद्यालय में विद्यार्थियों के बीच क्रिकेट प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ न्यायाधीश द्वारा पहली बॅाल खेलकर किया गया। साथ ही बाल दिवस के उपलक्ष्य में बालिकाओं के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस दिवस मनाने का उद्देश्य बालिकाओं के सशक्तिकरण, समाज में अधिकार दिलवाने तथा अपना हुनर दिखाने आदि के बारे में जानकारी दी गई। इसी अवसर पर बालिका गृह में बालिकाओं के बीच पोस्टर पेंटिग, कविता व खेल-कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया। प्रतियोगिता में विजेता रही बालिकाओं को उपहार दिए गए। श्रीमती मांडवी राजवी द्वारा बालिकाओं को बाल-विवाह प्रतिषेध अधिनियम, कन्या भ्रूण हत्या व बेटी-बचाओ, बेटी-पढ़ाओ, पीडित प्रतिकर स्कीम आदि विषयों के बारे में जागरूक किया तथा पढ़-लिख कर उन्नति के पथ पर अग्रसर होने हेतु भी कहा। साथ ही अधिवक्ता एलएडीसीएस की टीम द्वारा तथा समस्त तालुकाओं व इत्यादि स्थानों पर भी अधिवक्ताओं, पीएलवी द्वारा जागरूकता शिविर आयोजित किये गये। शिविर में सहायक निदेशक, बाल कल्याण संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक अरुण सिंह शेखावत, परिवीक्षा अधिकारी सुरेंद्र कुमार, छात्रावास अधीक्षक प्रथम नीलम पंवार व वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक संजय मारू इत्यादि उपस्थित रहे।
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

