पब्लिक पार्क में टॉय ट्रेन की पुनः शुरुआत

ट्रिपल एस ओ न्यूज बीकानेर, 14 नवम्बर। बीकानेर विकास प्राधिकरण के साथ हुए समझौते के तहत मोदी डेयरी द्वारा पब्लिक पार्क स्थित चिल्ड्रन पार्क में सौन्दर्यीकरण के विविध कार्य किए जा रहे हैं। इसी क्रम में चिल्ड्रन पार्क और टॉय ट्रेन का जीर्णोद्धार भी पूरा कर लिया गया है। बाल दिवस के अवसर पर शुक्रवार को टॉय ट्रेन का प्रायोगिक शुभारंभ किया गया।

प्राधिकरण से प्राप्त दिशा–निर्देशों के अनुसार आगामी 15 दिनों तक टॉय ट्रेन की सवारी पूरी तरह निःशुल्क रहेगी। यह सेवा प्रतिदिन सांय 4 बजे से 7 बजे तक उपलब्ध रहेगी। निकट भविष्य में ट्रेन का किराया भी बीकानेर विकास प्राधिकरण के निर्देशानुसार तय किया जाएगा। इस अवधि में पार्क की सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा की जाएगी और जहां सुधार की आवश्यकता होगी, वहां आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

बाल दिवस पर आयोजित इस प्रायोगिक यात्रा का बच्चों ने उत्साहपूर्वक आनंद उठाया। पार्क के विकास कार्यों में तेजी से प्रगति हो रही है। सभी व्यवस्थाएं सुचारू होने के बाद यहां फूड कोर्ट और शौचालय जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।

पार्क संचालक सुनीलम ने बताया कि चिल्ड्रन पार्क के समीप स्थित गौमुख पार्क को विकसित करने का कार्य भी चल रहा है। यहां पौधों की व्यवस्थित कटाई–छंटाई, आकर्षक लाइटिंग की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही पार्क में स्थापित गौमुख आकार वाले फाउंटेन को भी पुनः चालू कर प्रकाश व्यवस्था की जाएगी।




Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.