शहीद मेजर पूर्ण सिंह के 60वें शहादत दिवस पर 30 नवंबर को होगा भव्य श्रद्धांजलि समारोह

ट्रिपल एस ओ न्यूज, बीकानेर। राष्ट्र के वीर सपूत अमर शहीद मेजर पूर्ण सिंह वी.आर.सी. (मरणोपरांत) के 60वें शहादत दिवस पर आयोजित होने वाली विशाल श्रद्धांजलि सभा की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। दिनांक 30 नवंबर 2025 को प्रातः 9:15 बजे शहर के प्रमुख स्मृति स्थल मेजर पूर्ण सिंह स्टैचू सर्किल पर यह कार्यक्रम बड़े सम्मान और सैन्य गौरव के साथ संपन्न होगा।

शहीद मेजर पूर्ण सिंह के 60वें शहादत दिवस पर 30 नवंबर को होगा भव्य श्रद्धांजलि समारोह
शहीद मेजर पूर्ण सिंह के 60वें शहादत दिवस पर 30 नवंबर को होगा भव्य श्रद्धांजलि समारोह

कार्यक्रम संयोजक कर्नल हेमसिंह शेखावत ने बताया कि यह आयोजन गौरव सेनानी एसोसिएशन बीकाणा, सैनिक कल्याण कार्यालय, पूर्व सैनिक सेवा परिषद, पूर्व सैनिक कल्याणकारी समिति बीकानेर तथा शहीद परिवार के संयुक्त प्रयासों से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह दिन केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक ऐसी स्मृति है जो राष्ट्र के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर देने वाले योद्धा के शौर्य और बलिदान को याद दिलाती है।

गौरव सेनानियों, सैन्य अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों का रहेगा आगमन

कार्यक्रम में सेना के वरिष्ठ अधिकारी, बीकानेर शहर के जनप्रतिनिधि, विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी, विद्यालयों के छात्र-छात्राएं तथा बड़ी संख्या में गौरव सेनानी उपस्थित रहकर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
शहीद मेजर पूर्ण सिंह राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के छात्र विशेष प्रस्तुति के साथ समारोह में शामिल होंगे।

13वीं ग्रेनेडियर्स देगी सेरेमोनियल गार्ड ऑफ ऑनर

इस अवसर का सबसे प्रमुख आकर्षण होगा — शहीद मेजर पूर्ण सिंह की बटालियन 13वीं ग्रेनेडियर्स (गंगा-जैसलमेर) द्वारा दिया जाने वाला सेरेमोनियल गार्ड ऑफ ऑनर। कर्नल मोहन सिंह धूपालिया ने बताया कि बटालियन की विशेष टुकड़ी बीकानेर पहुंचेगी और सैन्य परंपरा के अनुसार शहीद को सर्वोच्च सम्मान प्रदान करेगी।

इसके अलावा उपस्थित जन द्वारा पुष्प चक्र अर्पण, पुष्पांजलि, और श्रद्धांजलि संदेशों के माध्यम से अमर शहीद को नमन किया जाएगा। समारोह के दौरान शहीद के जीवन, उनके सैन्य कार्यकाल, तथा युद्ध में प्रदर्शित असाधारण वीरता के बारे में भी स्मरण किया जाएगा, जिससे युवा पीढ़ी राष्ट्रभक्ति और कर्तव्यनिष्ठा का प्रेरक संदेश प्राप्त कर सके।

शहर में शुरू हुई तैयारियां, आमजन से अपील

समारोह को भव्य बनाने के लिए कार्यक्रम स्थल पर साफ-सफाई, ध्वज सज्जा, मंच निर्माण और सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित किए जा रहे हैं। आयोजकों ने शहरवासियों से आग्रह किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर शहीद के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त करें और बीकानेर की गौरवशाली सैन्य परंपरा में अपना योगदान दें।

कार्यक्रम का उद्देश्य

इस श्रद्धांजलि सभा का उद्देश्य न केवल शहीद मेजर पूर्ण सिंह की वीरता को स्मरण करना है, बल्कि समाज में देशभक्ति, त्याग और कर्तव्यपरायणता की भावना को भी जागृत करना है।
शहीद के परिजन तथा विभिन्न पूर्व सैनिक संगठन इस अवसर को शहीद की स्मृति को सदैव जीवंत रखने के रूप में देखते हैं।

प्रदीप सिंह चौहान
कार्यक्रम संयोजक

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.