अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) ने किया ग्रामीण सेवा शिविर का निरीक्षण

ट्रिपल एस ओ न्यूज़, बीकानेर, 9 अक्टूबर। अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) श्री सुरेश कुमार यादव ने गुरुवार को ग्राम पंचायत चानी में ग्रामीण सेवा शिविर का निरीक्षण किया गया। शिविर निरीक्षण के दौरान जनसुनवाई की गई एवं ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। श्री यादव ने अधिकारियों को शिविर में प्राप्त होने वाली परिवेदनाओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन), ने सभी विभागों के कार्यों की समीक्षा की व विभागीय अधिकारियों को राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का आमजन को अधिकाधिक लाभ मिले, यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) ने किया ग्रामीण सेवा शिविर का निरीक्षण
अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) ने किया ग्रामीण सेवा शिविर का निरीक्षण

शिविर में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ने राजस्व विभाग के कार्मिकों को कैंपों के दौरान संपादित होने वाले कार्यों की पूर्व तैयारी कर किसानों के शुद्धीकरण व बंटवारे संबंधी कार्यों को तत्परता से करने हेतु निर्देशित किया। विद्युत विभाग के अधिकारियों को क्षेत्र में ढीले तारों को कसवाने हेतु निर्देश दिए। शिविर निरीक्षण एवं जनसुनवाई के दौरान विभागीय अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्याओं को संवेदनशीलता के साथ शीघ्र समाधान करने हेतु आवश्यक निर्देश प्रदान किए। निरीक्षण व जनसुनवाई के दौरान  विभिन्न विभागो के उपखण्ड स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.