विश्व की सबसे लंबी मेहंदी की कुप्पी (कोण) बनाकर -बहनों को दिया अमर सुहाग बने रहने की शुभकामनाएं

ट्रिपल एस ओ न्यूज़,  वृंदावन पार्क, सेक्टर 4, बीकानेर।करवा चौथ के पावन अवसर की पूर्व संध्या पर लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करवाने वाले धर्मेंद्र अग्रवाल ने एक बार फिर अपने अनूठे कारनामे से सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। उन्होंने विश्व की सबसे लंबी मेहंदी की कुप्पी (कोण) तैयार की, जिसकी लंबाई रही 7 फुट 7 इंच। इस विशेष मेहंदी की कुप्पी को लेकर महिलाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।

विश्व की सबसे लंबी मेहंदी की कुप्पी (कोण) बनाकर -बहनों को दिया अमर सुहाग बने रहने की शुभकामनाएं
विश्व की सबसे लंबी मेहंदी की कुप्पी (कोण) बनाकर -बहनों को दिया अमर सुहाग बने रहने की शुभकामनाएं

इस अवसर पर नीलम शेखावत, सुनीता चौधरी, सरस्वती चौहान, अनामिका सिंह, मधुरिमा सिंह, मीनू सोनी, मीनाक्षी शर्मा, प्रीति अरोड़ा, करुणा गुप्ता, सुनीता गुर्जर, सरिता कौशल, किरण गोयल, नूतन खत्री और अंकिता अग्रवाल सहित कई महिलाओं ने वृंदावन पार्क सेक्टर 4 में इस विशाल मेहंदी की कुप्पी से मेहंदी रचाई और सुंदर फोटो खिंचवाए।

महिलाओं ने इस अवसर पर धर्मेंद्र अग्रवाल का विशेष धन्यवाद व्यक्त किया, जिन्होंने करवा चौथ जैसे पारंपरिक पर्व को एक नए और अनोखे अंदाज में मनाकर बीकानेर का गौरव बढ़ाया।

धर्मेंद्र अग्रवाल, जिनका नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज है, अपने रचनात्मक और सामाजिक कार्यों के लिए विशेष रूप से जाने जाते हैं।

यह आयोजन न केवल करवा चौथ के उत्सव को यादगार बना गया, बल्कि बीकानेर शहर के लिए भी एक गौरवपूर्ण क्षण बन गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.