सत्संग भवन द्वारा महानवमी पर किया गया कन्या पूजन

ट्रिपल एस ओ न्यूज़, बीकानेर। श्री गुरु अर्जुन दास सत्संग भवन एवं श्री रूद्र हनुमान सेवा समिति द्वारा आज हर वर्ष की भांति दुर्गा महानवमी के उपलक्ष में दुर्गा सप्तशती का पाठ कर कन्या पूजन किया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम मां भगवती स्वरूप कन्याओं के चरण धूलाकर उन्हें रोली चावल से तिलक किया गया एवं कलावा बांधा गया।

सत्संग भवन द्वारा महानवमी पर किया गया कन्या पूजन
सत्संग भवन द्वारा महानवमी पर किया गया कन्या पूजन

 इसके प्रसाद हलवा, पूरी, खीर व चने का प्रसाद खिलाया गया। तत्पश्चात यथासंभव दक्षिणा एवं उपहार स्वरूप  चॉकलेट व श्रृंगार का सामान भेंट कर आशीर्वाद लिया गया। संस्था के अध्यक्ष श्री गुरु अर्जुन दास जी द्वारा बताया गया कि "नवरात्रि नौ देवियों की पूजा का पर्व है, जो शक्ति के विभिन्न रूपों का प्रतिनिधित्व करती हैं। ये देवियाँ अशुद्धता से लेकर महान पवित्रता तक के विभिन्न स्तरों को दर्शाती हैं, जो हमारे अंदर की शक्तियों के जागरण की प्रक्रिया का प्रतीक हैं।" सेवाएं में समिति के अभिषेक गुप्ता, उषा गुप्ता, बसंत किराडू, वैभव, हिमांशी सोनू स्वामी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.