बीकानेर के लालगढ़ रेलवे स्टेशन मेन गेट के सामने सुभाषपुरा पार्क में नेता जी सुभाष कला मंडल के उपाध्यक्ष राहुल साड़ीवाल द्वारा बताया कि मंगलवार को रावण अंगद संवाद , लक्ष्मण मूर्क्षित हनुमान संजीवनी बूटी, दृश्य मेन रहा मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर राजेश जैन , धर्मपाल डूडी , विश्वजीत पंवार (बिलटूबन्ना) रहे।
![]() |
| बीकानेर के लालगढ़ मे रामलीला का अद्भुत दृश्य देख हर कोई अचंभित हुआ |
हनुमान के रोल में विवेक डावराराम तरुण झा, लक्ष्मण हितेश्वर राठौड़, सीता ललित, मेघनाथ शंकर जी , सुग्रीव पं.हरिकिशन , जामवंत अमित साड़ीवाल ,रावण ओम चौधरी अंगद राजेश चौहान वेद मोहसिन खान , विभीषण dk बोबरवाल , साज से सज्जा में पेंटर सुरेश ओर नीरज , सीन चार्ट जगदीश जी शर्मा , सीन सेटअप में पंकज मोदी, अमन सिंह, अक्षय , स्टेज संचालन संजीव पाराशर आदि कलाकार रोल में रहे। रामलीला की तैयारियों में नेता जी सुभाष कला मंडल के अध्यक्ष डी के बोबरवाल, उपाध्यक्ष राहुल साड़ीवाल, सचिव जगदीश शर्मा, डारेक्टर मोसिन खान, सह डारेक्टर पंकज मोदी, कोषाध्यक्ष संजीव पराशर, सह कोषाध्यक्ष अमित सिंह, सह सचिव हितेशवर सिंह राठौड़, प्रचार मंत्री प्रेम नाथ योगी ओर नेता जी सुभाष कला मंडल के वरिष्ठ कलाकार , लीलाधर, हरिकिशन, नंदू , विजय सैन, सहित अनेक कार्यकर्ता सक्रिनय भूमिका निभा रहे हैं।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष ने बीकानेरवासियों से आग्रह किया है कि वे परिवार सहित उपस्थित होकर धर्म, संस्कृति और भक्ति के इस अद्भुत उत्सव का हिस्सा बनें।

