बाली वध हुआ, रामलीला देख भाव-विभोर हुए लोग

ट्रिपल एस ओ न्यूज़, बीकानेर। नेता जी सुभाष कला मंडल द्वारा आयोजित रामलीला के दौरान बाली वध के दृश्य का मंचन किया गया। दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी। राम और लक्ष्मण ने सीता को खोजते हुए पंपासरोवर पहुंचते हैं यहां उनकी हनुमान जी से भेंट होती है और हनुमान जी श्रीराम से सारा वृतांत जानकर उन्हें सुग्रीव से मिलाते हैं। सुग्रीव राम को अपने साथ हुई सारी व्यथा बताते हैं कि कैसे उनकी पत्नी को उसके भाई बाली ने हरण कर उनका सारा राज्य अपने पास रखा हुआ है। तब श्रीराम सुग्रीव से कहते है कि वह उनकी पत्नी को बाली से छुड़ाएंगे और उसका राज्य भी उसे वापस दिलाएंगे।

बाली वध हुआ, रामलीला देख भाव-विभोर हुए लोग
बाली वध हुआ, रामलीला देख भाव-विभोर हुए लोग

इसके बाद सुग्रीव श्रीराम से वचन देते हैं कि वे सभी सीता माता को ढूंढ़ने में उनकी सहायता करेंगे। मंचन में दिखाया कि बाली ने मृत्यु के दौरान पुत्र अंगद को श्रीराम की सेवा में रहने की आज्ञा दी। बाली ने श्रीराम व सुग्रीव से क्षमा मांगी और अंगद को अपने साथ पुत्र की तरह प्रेम करने का वचन लिया। सुग्रीव को किशकिंदा का राजा बनाकर श्रीराम अंगद को राजकुमार बनाते हैं।

रामलीला में आज के मुख्य अतिथि बीकानेर भाजपा उपाध्यक्ष अशोक जी बोबरवाल तथा कुम्हार महासभा नवनिर्मित अध्यक्ष टी सी कुमावत, गोसेवी समाजसेवी श्री देवकिशन जी चांडक देवश्री जी ,

 आंसू जी बोबरवाल,श्रवण जी बोबरवाल,अर्जुन जी बोबरवाल ,इन्दु वर्मा भाजपा शहर बीकानेर जिला कार्यकारिणी सदस्य, उपस्थित रहे।

रामलीला के आयोजन में लगे नेताजी सुभाष कला मंडल के अध्यक्ष डी के बोबरवाल, उपाध्यक्ष राहुल साड़ीवाल, सचिव जगदीश शर्मा, डारेक्टर मोसिन खान, सह डारेक्टर पंकज मोदी, कोषाध्यक्ष संजीव पराशर, सह कोषाध्यक्ष अमित सिंह, सह सचिव हितेशवर सिंह राठौड़, प्रचार मंत्री प्रेम नाथ योगी ओर नेता जी सुभाष कला मंडल के वरिष्ठ कलाकार शंकर सिंह, ओम चौधरी, लीलाधर, हरिकिशन, प.हरिशंकर जी,राजेश चौहान,विवेक दावरा,ओम जी,अमन सिंह,पेंटर सुरेश,तरुण, ललित , अमित , अक्षय, सहित अनेक कार्यकर्ता सक्रिय भूमिका निभा रहे है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.