नवरात्रों में मातृशक्ति व बच्चों को बांटे गए वस्त्र और प्रसाद- श्री रूद्र हनुमान सेवा समित

ट्रिपल एस ओ न्यूज़, बीकानेर। श्री गुरु अर्जुन दास सत्संग भवन के संस्थापक एवं श्री रूद्र हनुमान सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गुरु अर्जुन दास जी के तीन दिवसीय बीकानेर आगमन पर समिति के सदस्यों द्वारा फूल माला पहना कर जोरदार स्वागत व अभिनंदन किया गया। प्रथम दिवस में नवरात्रि के उपलक्ष में माता व बहनों के लिए साड़ीया व बच्चों और पुरुषों को वस्त्र प्रदान किए गए। साथ ही मां भगवती के प्रसाद स्वरूप खीर व ज्यूस वितरण भी किया गया। कार्यक्रम राजीव नगर, कच्ची बस्ती मुक्ता प्रसाद में आंगनबाड़ी केंद्र 60 पर किया गया। जिसमें सैकड़ो की संख्या में लोग लाभान्वित हुए। 

नवरात्रों में मातृशक्ति व बच्चों को बांटे गए वस्त्र और प्रसाद- श्री रूद्र हनुमान सेवा समित
 नवरात्रों में मातृशक्ति व बच्चों को बांटे गए वस्त्र और प्रसाद- श्री रूद्र हनुमान सेवा समित

कार्यक्रम में आंगनबाड़ी केंद्र की कार्यकर्ता प्रिया यादव व सहायिका सपना बारूपाल उपस्थित रहे। समिति के सदस्यों में गुरु अर्जुन दास जी, अभिषेक गुप्ता, उषा गुप्ता, मीनाक्षी गुप्ता, अनिल स्वामी, बसंत किराडू, वैभव, हिमांशी, मयंक व अन्य सदस्य उपस्थित रहे। संस्था के श्री गुरु अर्जुन दास जी द्वारा सभी मातृशक्ति को नमन करते हुए कहा गया कि "माता परिवार की धूरी होती है परिवार का सही संचालन शिक्षित माता द्वारा ही संभव है जिससे कि वे अपने बच्चों में अच्छे संस्कार भर सके। मातृशक्ति केवल 9 दिन ही नहीं अपितु सदैव पूजनीय एवं वंदनीय है।" अभिषेक गुप्ता द्वारा बताया गया कि "नवरात्रि के नौ दिनों तक लगातार संस्था के कार्यक्रम चल रहे है।" उषा गुप्ता ने बताया कि संस्था द्वारा वस्त्र वितरण कार्यक्रम लगातार जारी है और आगे भी इसी तरह जारी रहेगा। केंद्र की सहायिका सपना बारूपाल द्वारा कार्यक्रम के सफल संचालन हेतू श्री गुरु अर्जुन दास जी व संस्था का आभार प्रकट किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.