ट्रिपल एस ओ न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर के नौ वें राजा करण सिंह जी की जयंती कल 10 जुलाई 2025 को क्षत्रिय सभा एवं ट्रस्ट बीकानेर संभाग, सर्व समाज एवं बीकानेर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के सानिध्य में सांय 5.30 बजे स्थानीय बिदासर हाउस, तीर्थ स्तंभ पर हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी ।
![]() |
"जय जंगलधर बादशाह" बीकानेर के नो वें राजा करण सिंह जी " जय जंगलधर बादशाह "की जयंती कल मनाई जाएगी |
क्षत्रिय सभा के अध्यक्ष श्री करण प्रताप सिंह सिसोदिया ने बताया कि इस समारोह को सभा के द्वारा बहुत धूमधाम से बीकानेर के सर्व समाज की आवाम के साथ मिलकर मनाया जाएगा ,इस अवसर पर बीकानेर की विभिन्न संस्थाओं, गणमान्यनागरिकों,विद्वान साहित्यकारों एवं वक्ताओं को आमंत्रित किया गया है ।
प्रवक्ता प्रदीप सिंह चौहान ने बताया जयंती समारोह में मुख्य वक्ता के रूप में डॉक्टर सरोज राठौर, डॉक्टर चक्रवर्ती श्रीमाली एवं साहित्यकार हिंगलाजदान रतनू को वक्ताओं के रूप सादर आमंत्रित किया है । चौहान ने बताया कि इस समारोह में लगभग एक हजार लोगों की व्यवस्था क्षत्रिय सभा द्वारा की जा रही है, जिसमें मातृशक्ति ,युवा वर्ग को विशेष रूप से आमंत्रित किया जा रहा है, जिससे उनको हमारे इतिहास के बारे में अधिक से अधिक जानकारी हो सके । समारोह को सफल बनाने हेतु विभिन्न प्रकार का प्रचार -प्रसार किया जा रहा है ,जिसके अंतर्गत बीकानेर शहर में लगभग 25 होल्डिंग लोगों को आमंत्रित करने के लिए लगाए जा रहे हैं, एवं सोशल मीडिया से भी इसका जोर शोर से प्रचार प्रसार किया जा रहा है ।