वन विभाग की बड़ी कार्रवाई चिंकारा शिकार प्रकरण में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

ट्रिपल एस ओ न्यूज़, बीकानेर। वन विभाग की रेंज 113 आरडी के कार्यक्षेत्र चक 1 एसडीवाई पर वन विभाग द्वारा चिंकारा शिकार प्रकरण में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। क्षेत्रीय वन अधिकारी पवन सिंह द्वारा बताया गया कि वन्य जीव पर्यावरण प्रेमियों द्वारा सूचना दी गई की दो लोग चक 1 एसडीवाई पर चिंकारा का शिकार कर रहे है। इस पर तुरन्त घटनास्थल पर वनकर्मी महेश, वनरक्षक एवं सुनिल वनरक्षक को भेजा मौके पर चिंकारा घायल अवस्था में था। मौके से दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर घायल चिंकारा को वन्य जीव पर्यावरण प्रेमियों के सहयोग से मोहनगढ पशु चिकित्सालय लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार पश्चात जैसलमेर पशु चिकित्सालय लाया गया जहां रात्री समय में चिंकारा की मौत हो गई। 

वन विभाग की बड़ी कार्रवाई चिंकारा शिकार प्रकरण में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
वन विभाग की बड़ी कार्रवाई चिंकारा शिकार प्रकरण में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार 

प्रकरण में क्षेत्रीय वन अधिकारी पवन सिंह एवं क्षेत्रीय वन अधिकारी सुरेश बिश्नोई के नेतृत्व में अग्रिम कार्यवाही करते हुए दो आरोपी लहरनाथ / भुट्टानाथ एवं कबीरनाथ / भुट्टानाथ जाति नाथ निवासी लोहारों की ढाणी मोडर्डी सांकडा के विरुद्ध वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही करते हुए न्यायालय में पेश किया जहां से एक दिन के लिए रिमांड पर लिया गया।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.