ट्रिपल एस ओ न्यूज़, बीकानेर। श्री कुम्हार महासभा बीकानेर की जिला अध्यक्ष रामलाल भोभरीया व कार्यकारिणी के पदाधिकारियों द्वारा मुक्ताप्रसाद नगर थाना अधिकारी विजेन्द्र सिंह शिला का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। जिला अध्यक्ष भोभरीया ने मुक्ताप्रसाद थाना के अन्तर्गत बढ़ रहे अपराधिक मामले को कम करने व शान्ति बनाने की अपील की।बढ रही बेरोजगारी के कारण नवयुवक दिशा से भटक रहे पर ध्यान, दोषियों जुर्म के प्रति बङी कारवाई और निर्दोष को न्याय मिलने की अपील की।थाना अधिकारी ने जिला अध्यक्ष की सभी बातो पर ध्यान रखने की सहमति जताई। संरक्षक सोहनलाल मंगलाव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामचन्द्र घोङेला, उपाध्यक्ष करणाराम गुरीया, संगठन मंत्री गिरधारी लाल गुरीया, हरीराम बौरावङ,सह प्रचार मंत्री मनोज लिम्बा,दिनेश भोभरीया, नरेन्द्र सिंह बागोरिया, रामनिवास खुडिया, बंजरग जाखङा,लकी व गणमान्य उपस्थित थे।
![]() |
श्री कुम्हार महासभा बीकानेर की जिला कार्यकारिणी द्वारा थाना अधिकारी का किया स्वागत |