करुणा क्लब टीम की बालिकाओं ने जीव दया का संदेश देते हुए एक बार फिर अमुक प्राणी की बचाई जान

ट्रिपल एस ओ न्यूज, बीकानेर, 20 मई। जहां एक और सभी विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश चल रहा है वहीं शीतला गेट स्थित शांति विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय के बच्चे भी अपने मौज मस्ती के माहौल और व्यस्तता के साथ साथ शाला की करूणा क्लब और स्काउट गाइड टीम नियमितता से अपने करुणा, जीव दया, सेवा कार्यों के लिए अनवरत जागृत है। 

करुणा क्लब टीम की बालिकाओं ने जीव दया का संदेश देते हुए एक बार फिर अमुक प्राणी की बचाई जान

करुणा क्लब टीम की बालिकाओं ने जीव दया का संदेश देते हुए एक बार फिर अमुक प्राणी की बचाई जान

इसी के चलते हमारी शाला की करूणावान गाइड मानवी सोलंकी और शैली सोलंकी सुबह सुबह अपने परिवारजनों के साथ मॉर्निंग वॉक से वापस घर आ रही थी कि अचानक मांझे से लटका हुआ कबुतर दिखाई दिया। मानवी सोलंकी ने तुरन्त अपने परिवारजन की सहायता से लटक रहे कबुतर को निकलवाया और तुरन्त प्रभाव से शाला के कब मास्टर रमेश कुमार मोदी को फोन कर के घायल कबुतर की सहायता करने की सूचना दी। कुछ ही देर में शाला के कब मास्टर  रमेश कुमार मोदी, प्रधानाध्यापक  हनुमान छींपा एवं शाला के करूणा क्लब प्रभारी सौरभ बजाज द्वारा शाला की करूणावान गाइड मानवी सोलंकी और शैली सोलंकी ने शाला में पहुंच कर कबुतर को उलझे हुए मांझे से निजात दिलाकर उसके कटे हुए घाव पर मेडिसिन स्प्रे किया, परन्तु घाव अधिक होने के कारण कबुतर उड़ने योग्य ना होने के कारण से कबुतर को स्थानीय पशु चिकित्सालय, गोगागेट मे पशु चिकित्सालय कर्मचारी सुमित पुरोहित को सौंप दिया गया। इस प्रकार ग्रीष्मावकाश में भी करूणावान मानवी सोलंकी और शैली सोलंकी की सहायता से एक अमुक प्राणी को जीवनदान मिला। हमारी शाला की करूणा क्लब टीम और स्काउट गाइड टीम हर वक्त ऐसे विभिन्न सेवा कार्यों के लिए निरन्तर तत्पर रहतीं हैं। अंत में शाला के करुणा क्लब प्रभारी सौरभ बजाज ने करुणा क्लब टीम की बालिकाओं को निरंतर सेवा कार्य करने हेतु आभार प्रकट किया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.