ट्रिपल एस ओ न्यूज, बीकानेर। श्री श्याम परिवार मंडल करणी नगर लालगढ़ बीकानेर का छठवाँ वार्षिक उत्सव 8 सितंबर 2025 सोमवार को होने जा रहा है। श्री श्याम परिवार मंडल करणी नगर के संस्थापक स्वर्गीय अमित शर्मा जी रहे। वार्षिक उत्सव कार्यक्रम की रूपरेखा और मार्गदर्शन नोखा निवासी मनोहर झवर के नेतृत्व में करते हुए श्री श्याम बाबा के लाडले भजन गायक संजय जी मित्तल को कार्यक्रम के लिए विशेष निमंत्रण दिया गया है। कार्यक्रम को भव्य रूप देने और अधिक से अधिक श्याम भक्तों की उपस्थिति को सुनिश्चित करने के लिए सभी कार्यकर्ता तन मन धन से तैयारी में लग गए हैं। कार्यक्रम की रूपरेखा को अंतिम रूप दे दिया गया है।
![]() |
श्री श्याम परिवार मंडल (करणी नगर) का छठवाँ वार्षिक उत्सव 8 सितंबर को |
श्री श्याम परिवार मंडल के श्याम सुंदर सारडा, वीरेंद्र शर्मा,किशन मोदी और पी.के.सोनी ने बताया की बाबा का उत्सव बड़े धूम धाम से हर वर्ष के भांति मनाया जाएगा।