ट्रिपल एस ओ न्यूज, बीकानेर। पीने के पानी की समस्या को लेकर आक्रोशित हुवे ग्रामीण युवा। हम आप को बता दे ग्रामीण के युवाओं ने आरोप लगाया है कि नाल छोटी व नाल बड़ी मैं पिछले लगभग 15 दिनों से पीने के पानी की भयंकर समस्या उत्पन्न हुई है। गांव में पानी की सप्लाई पिछले 5 दिनों से नहीं हुई। जिस कारण पीने के पानी को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिला।
![]() |
पीने के पानी की समस्या को लेकर आक्रोशित हुवे ग्रामीण युवा |
युवा नेता अजय व्यास के नेतृत्व में आक्रोशित ग्रामीण जलदाय विभाग की बनी पानी की टंकी के निचे धरने पर बैठ गए। धरने की सूचना मिलते ही नाल थाना व जलदाय विभाग के Aen व jen मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने Aen को लिखित में पानी से संबंधित समस्याओं से अवगत करवाया।
युवा नेता अजय व्यास ने बताया की ग्राम नाल छोटी और नाल बड़ी में पानी के लिए बिछी हुई पाइपों में सैकड़ो लीकेज बने हुए हैं। जिस कारण घरों में गंदा पानी सप्लाई होता है और बीमारियां उत्पन्न करता है।
लिखित में शिकायत देकर भी अवगत कराया है कि पीने के पानी की नियमित सप्लाई नहीं होने तक घरों में पानी की सप्लाई हेतु टैंकरों से पानी सप्लाई की जाए।
इस दौरान अजय व्यास, राजूराम मेघवाल, पप्पू राम मेघवाल, किशन सिंह, श्याम सुंदर स्वामी, धनराज मेघवाल, तारु राम नायक नाल छोटी, बाबूलाल मेघवाल, भोमाराम , ईश्वर मेघवाल, जहांगीर खान, चुनीलाल व अनेक युवा मौजुद रहे।