ट्रिपल एस ओ न्यूज, बीकानेर। बीकानेर प्रेस क्लब चुनाव के आए नतीजे, कुशालसिंह मेड़तिया बने प्रेस क्लब के अध्यक्ष, सात वोटो से जीत की हासिल। विशाल स्वामी ने महासचिव व गिरिराज बधानी ने कोषाध्यक्ष पद पर जीत की दर्ज। चुनाव अधिकारी अविनाश व्यास ने परिणाम घोषित किया। समर्थक मना रहे जीत का जश्न।
![]() |
कुशालसिंह मेड़तिया बने बीकानेर प्रेस क्लब के अध्यक्ष, 7 वोटों से जीते |