ट्रिपल एस ओ न्यूज़, बीकानेर - 23 अप्रैल - बीकानेर स्थापना दिवस क़े उपलक्षय में हर साल की भांति इस साल भी बीकानेर सेवा योजना द्वारा प्रेरणादायी संदेशयुक्त पतंगो पर हस्तलिखित श्लोगन लिखें गये है।
![]() |
गंगासिंह विश्वविद्यालय में प्रेरणादायक संदेशयुक्त पतंगो का विमोचन किया गया |
बीकानेर सेवा योजना क़े अध्यक्ष राजकुमार व्यास ने बताया आज महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय क़े परीक्षा भवन क़े आगे हस्तलिखित पतंगो का विमोचन डा. बिठल बिस्सा, अतिरिक्त कुलसचिव, डॉ. गिरिराज हर्ष, उप कुलसचिव, निर्मल भार्गव सहायक कुलसचिव, रजत भटनागर, सहायक कुलसचिव, बसंत रंगा, अनुभाग अधिकारी, करणी राम मीणा, अनुभाग अधिकारियो, मनोज थानवी अनुभाग अधिकारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ. बिठल बिस्सा ने बीकानेर सेवा योजना क़े पदाधिकारियों की प्रशंसा करते हुवे कहा कि पतंगो पर लिखें हर श्लोगन प्रेरणादायक है और आत्मसात करने योग्य है। डॉ. गिरीराज हर्ष ने कहा जल सरक्षण आने वाले समय को देखते हुवे हर बीकानेर क़े नागरिक को इसका पालन करना चाहिये। इस अवसर पर बीकानेर सेवा योजना क़े श्रीनाथ व्यास, राजेंद्र चांडक, छोटूलाल चुरा mgsu क़े श्रीकृष्ण जाट, भुवनेश कुमार, श्रीमती मीना आसेरी, शिवकुमार आचार्य, देवकीनंदन व्यास, जोगेंद्र सिँह, तुलछी दास छंगानी, विनोद हर्ष, गिरीराज हर्ष (बाबू नेता )अशोक व्यास, सूर्यप्रकाश सेवग, मोहन आचार्य, आनंद कुमार पुरोहित, देवकीशन चौहान कुलदीप सिँह चौहान, गिरीराज हर्ष उपस्थित थे।