बीकानेर के सोशल मीडिया सितारे अब एक मंच पर,बना बीकानेर क्रिएटर क्लब,जीतू बीकानेरी बने अध्यक्ष

ट्रिपल एस ओ न्यूज़, बीकानेर। सोशल मीडिया के माध्यम से बीकानेर की संस्कृति, व्यापार, सामाजिक गतिविधियों और खबरों को जन-जन तक पहुंचाने वाले कंटेंट क्रिएटर्स और इनफ्लुएंसर्स को अब एक साझा मंच मिल गया है। बीकानेर के डिजिटल समाज को संगठित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए ‘बीकानेर क्रिएटर क्लब’ की स्थापना की गई है।

बीकानेर के सोशल मीडिया सितारे अब एक मंच पर,बना बीकानेर क्रिएटर क्लब,जीतू बीकानेरी बने अध्यक्ष
बीकानेर के सोशल मीडिया सितारे अब एक मंच पर,बना बीकानेर क्रिएटर क्लब,जीतू बीकानेरी बने अध्यक्ष

इस क्लब में ऐसे सभी स्थानीय सोशल मीडिया एक्टिविस्ट्स को जोड़ा जा रहा है जो इंस्टाग्राम, फेसबुक, यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म्स पर सक्रिय हैं और जिनके 10,000 से अधिक फॉलोअर्स हैं। ये सभी क्रिएटर्स बीकानेर की परंपरा, संस्कृति, स्थानीय व्यवसायों, खबरों और समाजसेवा से जुड़े कंटेंट को प्रभावशाली तरीके से जनता तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं।

क्लब के प्रथम अध्यक्ष के रूप में जीतू बीकानेरी को नियुक्त किया गया है, जो खुद एक चर्चित सोशल मीडिया पर्सनालिटी हैं और लंबे समय से बीकानेर से जुड़ी सकारात्मक खबरें व लोकल कंटेंट प्रस्तुत करते रहे हैं।

बीकानेर क्रिएटर क्लब का उद्देश्य न केवल सोशल मीडिया क्रिएटर्स को एकजुट करना है, बल्कि शहर में हो रहे रचनात्मक, सामाजिक, सांस्कृतिक और व्यावसायिक प्रयासों को समन्वित रूप से प्रोत्साहित करना भी है। क्लब आगे चलकर वर्कशॉप्स, ट्रेनिंग, ब्रांड प्रमोशन, लोकल इवेंट्स और सामूहिक अभियानों का आयोजन भी करेगा।

इस पहल से जुड़े आयोजकों का कहना है कि बीकानेर की पहचान को सोशल मीडिया के माध्यम से राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाना ही इस संगठन की मुख्य सोच है। क्लब में बीकानेर के कई चर्चित क्रिएटर्स, यूट्यूबर्स, फूड ब्लॉगर्स, लोकल रिपोर्टर्स और डिजिटल आर्टिस्ट्स को शामिल किया गया है। भविष्य में और भी प्रभावशाली क्रिएटर्स को इस मंच से जोड़ा जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.