बलिदान दिवस पर हेमु कालाणी सर्किल पर सजी दीपमाला

 सिंधी समाज हेमु कालाणी शहीदी दिवस कार्यक्रम 

बीकानेर। भारतीय सिन्धु सभा महानगर, सिन्धी सेन्ट्रल पंचायत, संत कंवर राम सिंधी समाज ट्रस्ट, जय झूलेलाल सिंधी युवा मंडल, मातृ शक्ति सत्संग मंडली के संयुक्त तत्वावधान मे आज दिनांक 21.01.2025 मंगलवार को व्यास काॅलोनी के हेमु कालाणी सर्किल पर अमर शहीद के बलिदान दिवस पर श्रृद्धांजली का कार्यक्रम रखा गया। जिसमें समाज के वरिष्ठ व गणमान्य सदस्यों द्वारा हेमु कालाणी व भारत माता के चित्र पर श्रृद्धा सुमन अर्पित किये गये। अशोक खत्री व अशोक आसवानी ने हेमु कालाणी की स्मृति में देशभक्ति गीत गाये। देश भक्ति नारों से पूरा सर्किल गूंजायमान हो उठा। सिंधी सेन्ट्रल पंचायत के अध्यक्ष कमलेश सत्याणी, किशन सदारंगानी, हासानंद मंगवानी, टीकम पारवानी व वरिष्ठ सदस्य श्याम आहूजा ने अमर शहीद हेमु कालाणी के जीवन चरित्र का परिचय देते हुए उनके बताये मार्ग का अनुशरण करने को कहा।



कार्यक्रम में के कुमार आहूजा, मानसिंह मामनानी, विनोद गिडवानी, सुरेश केशवानी, पवन खत्री, अशोक ठाकरानी, गणेश सदारंगानी, लालचंद तुलसयानी, हेमंत गौरवानी, अनिल डेम्बला, आनंद, जगदीश, रामकेश सहित नन्हे आयुष व चेष्टा ने उपस्थिति देकर पुष्पांजली अर्पित की।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.