इंदिरा गांधी नहर परियोजना खेल ख़ुदप्रतियोगिताशुभआरम्भ

ट्रिपल एस ओ न्यूज़, बीकानेर 22 जनवरी 2025 इंदिरा गांधी नहर परियोजना कार्मिक खेल कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन हर वर्ष करता है इस वर्ष खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ  श्री राकेश कुमार जी अति मुख्य अभियंता  श्री राजपाल सिंह जी अति मुख्य अभियंता  श्री विवेक गोयल अधीक्षण अभियन्ता  श्री मनोज मांझू अधीक्षण अभियंता  श्री गोविंद सिंह जी अधिशासी अभियंता  श्री दीपांकर शर्मा अधिशासी अभियंता  श्री इमरान खान सहायक अभियंता अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।  आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री हितेश अजमानी ने बताया की कार्यक्रम का आयोजन कुछ इस प्रकार का रहा। 

इंदिरा गांधी नहर परियोजना खेल ख़ुदप्रतियोगिताशुभआरम्भ
इंदिरा गांधी नहर परियोजना खेल ख़ुदप्रतियोगिताशुभआरम्भ

 कुल 12 टीमो ने हिस्सा लिया है जिसमे से 6 टीमों का नोक आउट मैच आज खेला गया। आज के खेलकूद प्रतियोगिता का परिणाम कुछ ऐसा रहा  1 मैच मैकेनिकल पेंथर v/s20वा खण्ड के बीच हुआ जिसमे मैकेनिकल पेंथर विजेता रही  दूसरा मैच मुख्य अभियंता v/s नाचना 11 के बीच हुआ जिसमे नाचना 11 विजेता रही  तीसरा मैच 14खण्ड v/s चिंकारा 11 के बीच हुआ जिसमे विजेता 14 खण्ड विजेता रहे। इस अवसर पर श्री रामजीलाल जी मुख्य लेखा अधिकारी  श्री संजय मीना अधिशासी अभियंता श्री भंवर पुरोहित प्रदेश अध्यक्ष एकीकृत कर्मचारी महा संघ  

श्रीमति कृष्णा कंवर अध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ  आदि उपस्थित रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.