साप्ताहिक समीक्षा बैठक में जिला कलेक्टर ने बजट घोषणाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन के दिए निर्देश

ट्रिपल एस ओ न्यूज़, बीकानेर, 30 दिसंबर। जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने जिले  की बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन में गति लाते हुए कार्य समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। 

साप्ताहिक समीक्षा बैठक में जिला कलेक्टर ने बजट घोषणाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन के दिए निर्देश
साप्ताहिक समीक्षा बैठक में जिला कलेक्टर ने बजट घोषणाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन के दिए निर्देश

जिला कलेक्टर ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए। 

उन्होंने कहा कि बकाया बजट घोषणाओं में भूमि आवंटन सहित अन्य कार्यों को प्राथमिकता करें । विभाग  बजट घोषणाओं का फॉलो अप करते हुए क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं सहित अब तक की  कार्यवाही से अवगत करवाएं।  बजट घोषणाओं की प्रगति को नियमित रूप से सीएमआईएस पोर्टल पर अपडेट करने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्युत विभाग को पीएम सूर्य घर योजना के तहत चयनित ग्राम पंचायतों की सूची उपलब्ध करवाने , विद्युत विभाग को खाजूवाला एवं बज्जू में बकाया कृषि कनेक्शन कार्य शीघ्र पूर्ण करवाने के भी निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा बजट घोषणाओं के तहत किए जा रहे सड़क व अन्य निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। अधिकारी  फील्ड विजिट कर इन कार्यों की मॉनिटरिंग करें। 

जिला कलेक्टर ने  मोबाइल यूनिट, मंगल पशु बीमा योजना, उष्ट्र संरक्षण योजना एवं  पशुपालन विभाग की अन्य योजनाओं का शिविर के माध्यम से प्रचार करने के निर्देश दिए। उन्होंने संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों की समीक्षा की और इनका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करते हुए आमजन को राहत पहुंचाने को कहा।

 सिरेमिक पार्क, मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट यूनिट का अपग्रेडेशन, एमएसएमई सुविधा केंद्र, आयुष्मान सीएचसी, ई-बस संचालन व चार्जिंग पॉइंट निर्माण व‌ अन्य कार्यों की प्रगति की  जानकारी ली गई।  

बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) डॉ दुलीचंद मीना, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) रमेश देव, यूआईटी सचिव डॉ अर्पणा गुप्ता, नगर निगम उपायुक्त यशपाल आहूजा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.